Type Here to Get Search Results !

माँ शारदे तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा लिरिक्स, Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Vina Madhur Bajana Hoga Lyrics

Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Vina Madhur Bajana Hoga Lyrics

माँ शारदे तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा लिरिक्स


माँ शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।

तर्ज – झिलमिल सितारों का।

सा रे गा मा प ध नी सा,
मैया मैं तो जानूँ ना,
सात स्वरों को मैया,
मैं तो पहचानू ना,
कीर्तन में मैया तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।

तू ही अम्बे तू ही दुर्गा,
तू ही महाकाली है,
भक्तो की अम्बे माँ,
करती रखवाली है,
ज्योति में तुमको समाना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।

तेरे बिन मैया मेरी,
साधना अधूरी है,
सबसे पहले मैया तेरी,
वंदना जरुरी है,
ताल से ताल मिलाना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।

मां शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.