Type Here to Get Search Results !

सुन ले विनती मेरी शारदे माँ मेरा सोया मुकदर जगा दे लिरिक्स, Sun Le Vinti Meri Sharde Maa Mera Soya Mukadar Jga De Lyrics

Sun Le Vinti Meri Sharde Maa Mera Soya Mukadar Jga De Lyrics

सुन ले विनती मेरी शारदे माँ मेरा सोया मुकदर जगा दे लिरिक्स


देदे दर्शन तू महियर बुला कर आस मुदत की मेरी पूरा दे
सुन ले विनती मेरी शारदे माँ मेरा सोया मुकदर जगा दे

तुम तो उज्ड़ो को आबाद करती हो माँ
मांग ने वालो की झोली भरती हो माँ
ज्ञान भुधि का वरदान देती हो माँ
बाँझ को पुत्र का दान देती हो माँ
अपनी भगती का धन आज दे कर मुझको धनवान मैया बना ले
सुन ले विनती मेरी शारदे माँ मेरा सोया मुकदर जगा दे

जो भी आता है महियर सवर जाता है
उनसे वरदान पा कर निखर जाता है
जग में सब से निराला ये दरबार है
रोज होता है याहा पर चमत्कार है
आला जैसे ही ये शारदा माँ फूल भगती का दिल में खिला दे
सुन ले विनती मेरी शारदे माँ मेरा सोया मुकदर जगा दे

आरती मिशरा पे माँ तू ये एहसान कर
आप सच कर सभी पुरे अरमान कर
गाये गीत मुझे जग में इज्जत माँ
मांगती हु मुझे खूब शोरत दे माँ
आरजू है मेरी भी ये मैया तू जगह सब के दिल में बना दे
सुन ले विनती मेरी शारदे माँ मेरा सोया मुकदर जगा दे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.